5/5 - (1 vote)
0%

Physics

Physics Quiz

1 / 25

1. ऊर्जा किस प्रकार की राशि है-

2 / 25

2. किसी वस्तु के पृथ्वी की ओर गिरने पर उसकी स्थितिज ऊर्जा-

3 / 25

3. जब कोई वस्तु पृथ्वी की ओर गिरती है तो उसकी कुल ऊर्जा-

4 / 25

4. यदि कोई वस्तु पृथ्वी से ठीक ऊपर की ओर फेंकी जाये तो ऊपर की ओर जाते हुए उसकी कुल ऊर्जा-

5 / 25

5. निम्नलिखित में से कौन-सी राशि का मात्रक जूल नहीं है-

6 / 25

6. नीचे की ओर गिरते पिण्ड की गतिज ऊर्जा-

7 / 25

7. M.K.S. पद्धति में सामर्थ्य का मात्रक है-

8 / 25

8. सामर्थ्य का मात्रक नहीं है-

9 / 25

9. जूल मात्रक है-

10 / 25

10.  कार्य का मात्रक है-

11 / 25

11. वाट x सेकण्ड मात्रक है-

12 / 25

12. लकड़ी के पिण्ड का भार 300 ग्राम है। जल पर तैराने पर इसका 3/4 भाग डूब जाता है। लकड़ी का Specific Density होगा-

13 / 25

13. मुलायम प्लास्टिक के एक डिब्बे के भीतर की वायु निकाल कर उसे तौला जाता है। फिर उसमें वायुमण्डलीय दाब पर वायु भर कर तौला जाता है। डिब्बे का भार-

14 / 25

14. जब दो पिण्ड जल में पूरे-पूरे डूबते हैं तो इनके भारों में समान कमी होती है। अत:

15 / 25

15. लकड़ी के टुकड़े का भार W तथा आयतन V है। जल पर तैराने पर इसका आभासी भार होगा-

16 / 25

16. द्रव-दाब नापा जाता है निम्न के द्वारा-

17 / 25

17. एक लड़का एक हाथ में जल की बाल्टी तथा दूसरे में एक लकड़ी का गुटका ले जा रहा है। यदि वह गुटके को जल में डाल दे तो वह पहले-

18 / 25

18. नदी की अपेक्षा समुद्र में तैरना अधिक आसान है, क्योंकि-

19 / 25

19. दाब का मात्रक है-

20 / 25

20. द्रव दाब निर्भर करता है-

21 / 25

21. बल F, दाब P तथा क्षेत्रफल A में सम्बन्ध होता है-

22 / 25

22. निम्नलिखित कथनों में अशुद्ध कथन है-

23 / 25

23. 100 ग्राम-भार का एक पिण्ड किसी द्रव में डुबाने पर 150 ग्राम भार द्रव विस्थापित करता है। द्रव में स्वतन्त्र छोड देने पर-

24 / 25

24. जल के सापेक्ष एक ठोस का आपेक्षिक घनत्व 3/5 है। जल में स्वतन्त्र छोड़ देने पर तैरते समय पिण्ड के आयतन का-

25 / 25

25. एक भारहीन गुब्बारे में 200 ग्राम जल भरा है। जल में इसका भार होगा-

Your score is

The average score is 42%

0%

“General Science – Physics MCQs – GKToday” introduces readers to a comprehensive and dynamic resource designed to enhance knowledge in the fascinating realm of physics. Developed by GKToday, a trusted platform for general knowledge, this collection of Multiple Choice Questions (MCQs) stands as a valuable tool for individuals seeking to deepen their understanding of physics concepts.

My name is Sanjeev Kumar Sharma, and I am a seasoned civil engineer with over 15+ years of experience in the construction industry and the field of education.

Sharing Is Caring:

Leave a comment